(नारायण तिवारी)
कुठौंद(जालौन)। विकासखंड कुठौंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मदारीपुर की कथरी माता पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज दिनांक 1 अक्टूबर दिन बुधवार नवमी पर विशाल भंडारा किया गया भंडारे में सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया!
वहां पर उपस्थित प्रधान प्रतिनिधि भारत सिंह ने बताया कि कथरी माता मंदिर पर हर वर्ष नवदुर्गा की नवमी को विशाल भंडारा किया जाता है जिसमें समस्त ग्राम वासियों का विशेष सहयोग मिलता है वहां पर उपस्थित भक्तगण शहजादेपुर प्रधान अभय सिंह,ऋषि सोनीअमित यादव,अनुज यादव,रविंद्र सोनी, बृजेश सोनी,सालिक राम शिव हरे,राम लखन शिव हरे, कल्लू सोनी के साथ-साथ सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- कथरी माता पर भंडारा छकते लोग
Post a Comment