पुलिस लिखी कार ने ससुर-दामाद की बाइक में मारी टक्कर, दोनों की मौत


उरई(जालौन)। आटा थाना क्षेत्र में झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार पुलिस लिखी कार ने बाइक सवार ससुर-दामाद को टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे ने अस्पताल में दमतोड दिया।

बघौरा गांव निवासी संतराम 70 वर्ष अपने दामाद विशाल 30 वर्ष निवासी धनतौली जालौन के साथ बाइक से जोल्हूपुर इलाज कराने जा रहे थे। जैसे ही वह आटा थाना क्षेत्र के संकट मोचन मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि झांसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार नेक्सन कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। इतना ही नहीं बल्कि बताया गया कि भागने के प्रयास में कार चालक बाइक सहित दोनों लोगों को करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। जिसमें वृद्ध ससुर संतराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दामाद को राहगीरों की मदद से पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।जहां हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसने ने भी दमतोड़ दिया। घटना की सूचना पर आटा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मौके पर पहुंचे और जांच के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि कार पर पुलिस लिखा हुआ था। लेकिन जांच में यह स्पष्ट किया जा रहा है कि वाहन वास्तव में किसी पुलिस विभाग का है या नहीं।फिलहाल वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
फोटो परिचय- घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

Post a Comment

Previous Post Next Post