एसडीम ने कान्हा गौशाला में गाय को गुड़ चना खिला कर गोवर्धन पूजा की


कालपी(जालौन)। एसडीएम कालपी मनोज कुमार सिंह ने कान्हा गौशाला में गौवंशों को गुड़ चना खिला कर गोवर्धन पूजा कर नागरिकों की भलाई के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।इस दौरान उन्होंने मोनिया वृतियों स्नेहिल मुलाकात की।

   उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह वुधवार को कान्हा गौशाला कदौरा में पहुंचे। गौशाला परिसर में उन्होंने गौवंश को गुड़ चना खिला कर सेवा की। इसके उपजिलाधिकारी ने गोवर्धन पूजा करके गौवंशों तथा सभी नागरिकों की भलाई के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसी दौरान एसडीएम ने मोनिया वृतियों से स्नेहिल मुलाकात की। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने त्योहारों की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर गौशाला के कर्मचारियों तथा क्षेत्रीय  पर नागरिकों ने सहभागिता की।
फोटो परिचय- एसडीएम ने गौवंशो की सेवा करके गोवर्धन पूजा

Post a Comment

Previous Post Next Post