0ऑपरेशन के दौरान घायल व्यक्ति ने जिला अस्पताल में तोड़ा दम
रामपुरा (जालौन)। तहसील माधौगढ. के रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जायघा में शुक्रवार की रात एक विवाद के दौरान एक ग्रामीण पर ईंट से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था आज इलाज के दौरान उस घायल व्यक्ति राजकुमार की आज मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, ग्राम
जायघा निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र मलखान सिंह का किसी बात को लेकर गांव के ही राजकुमार पुत्र माता प्रसाद मिश्रा से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि देर रात करीब दो बजे जितेंद्र सिंह ने गुस्से में आकर राजकुमार पर ईंट से प्रहार कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिवजनों ने घायल अवस्था में राजकुमार को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा लाया गया था, जहां डॉक्टर द्वारा उसका उपचार कर चिकित्साधीक्षक प्रदीप कुमार के अनुसार, घायल की हालत चिंताजनक बताते हुये जिला चिकित्सालय के लिये रिफर क़र दिया था जहां इलाज के दौरान आज दिन सोमवार को घायल राजकुमार को ऑपरेशन करने हेतु ले जाया जा रहा था लेकिन करीब दो बजे ऑपरेशन होने से पहले राजकुमार ने अपना दम तोड़ दिया।
फोटो परिचय- जमीन पर घायल पड़ा युवक
Post a Comment