कोंच(जालौन)। नगर में जुमे की नमाज को लेकर दिन शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को शांतिपूर्ण तरीके से जुमे में की नमाज को संपन्न कराने के दिशा निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आया और मस्जिदों के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए गए जिससे किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो सके वही अपर एसपी ने भगतसिंह नगर आराजीलाइन कुरैशयन मस्जिद और काजियान मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मस्जिदों के बाहर और आसपास ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिससे जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण और सकुशल तरीके से संपन्न कराया जा सके।इस अवसर पर सीओ परमेश्वर प्रसाद कोतवाल अजित सिंह खेड़ा चौकी शिव नारायण वर्मा सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
फोटो परिचय- सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा लेते एएसपी
Post a Comment