सीओ ने आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश

(कैफ रजा)
कालपी(जालौन)। दीपावली को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्राधिकारी के द्वारा आतिशबाजी मार्केट का स्थलीय निरीक्षण करके दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अग्निशमन यंत्र, पानी के ड्रम व मौरंग को भी देखा। 

   मालूम हो कि दीपावली के पर्व के अवसर पर आतिशबाजी की दुकानें सजती है तथा खरीदारी भी जोर-जोर से चलती है। कालपी में 2 आतिशबाजी तथा पांच पटाखे की दुकानों के लाइसेंसधारक है। शासन के निर्देश के मुताबिक आतिशबाजी तथा पटाखे की दुकानें रिहायशी तथा व्यवसायिक क्षेत्र से दूर स्थापित कराई जाती है। ठक्कर बापा इंटर कालेज में आतिशबाजी की दुकाने स्थापित होगी। इसी को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह के द्वारा आतिशबाजी मार्केट स्थल का निरीक्षण किया गया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि त्योहारों के अवसर पर बाजारों में भीड़भाड़ बहुत अधिक रहती है। धनतेरस का त्यौहार कुशलतापूर्वक तथा शांतिपूर्वक निपट गया है। नियमों की अनदेखी करने पर संम्बंधित दुकानदार के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानों के बीच की दूरी को भी देखा वहां मौजूद खरीददारों से उन्होंने संवाद स्थापित करते हुए कहा कि तेज ध्वनि वाले पटाखे की खरीदारी कतई ना करें व अपनी देखरेख में ही बच्चों को पटाखे छुटाने दें जिससे कोई हानि होने से बच सके।
फोटो परिचय- आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण करते सीओ

Post a Comment

Previous Post Next Post