(नारायण तिवारी)
कुठौंद(जालौन)। कस्बा कुठौंद में अस्पताल वाली गली में 110 से अधिक दुकानों पर चला बाबा का बुलडोजर अस्पताल गली में जमीन पर कई सालों से कब्जा किये 180 दुकान दार मकान मालिकों को तहसीलदार द्वारा नोटिस भेज दिया गया था वही उनको एक दिन का समय दिया गया था कि वह जल्द से जल्द अपना सामान वहां से हटा ले नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नोटिस मिलने के बाद दुकानदारों ने खुद ही अपनी दुकान का समान समेटना शुरू कर दिया ताकि उनका नुकसान ना हो ऐसे में दुकानदारों ने काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा तहसीलदार ने बताया है कि दुकानदार और मकान मालिकों को कई सालों से नोटिस जा रहे थे लेकिन कोई भी
जगह खाली नहीं कर रहा था कुठौंद में कई सालों से अस्पताल वाली गली में लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था जिसको लेकर कई दिनों से शिकायती पत्र दिए जा रहा था जिसको रविवार को संज्ञान में लेकर तहसीलदार ने 180 दुकानदारों को नोटिस भेज दिया है जिससे दुकानदार में खास रोष भी
देखने को मिला है वह लोग कह रहे हैं कि हम लोगों की आजीविका की समस्या खड़ी हो गई है। अब हम लोग कहां जाएंगे प्रशासन की कार्यवाही से फ़फ्क फ़फ्क कर रोए दुकानदार न्यायालय से आदेश का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस बार नोटिस दिए जाने के बाद दुकानदारों ने अपना सामान निकाल कर अलग-अलग कर लिया है। वही तहसीलदार जालौन ने लेखपाल के द्वारा 180 दुकानदार और मकान मालिकों को नोटिस दिए थे जिसमें जेसीबी मशीन द्वारा दुकानों को हटा दिया गया है।
इंसेट-
दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या
अस्पताल गली में 40 वर्षों से अधिक समय से दुकानदार अपनी दुकान किए हुए थे प्रशासन द्वारा दुकान हटते देख दुकानदार फूट-फूट कर रोए और रोजी-रोटी की बड़ी समस्या उनके सामने अब देखना हैं कि प्रशासन दुकानदारों के लिए क्या करता है।भगवान दुबे शेखर अवस्थी अंशु दीक्षित गौरव त्रिपाठी देवेंद्र मिश्रा सोनू दुबे नीतू दुबे दिनेश शुक्ला आतिश त्रिपाठी अन्नू मिश्रा कालीचरण राम सुरेश शर्मा तान्या गुप्ता भानु गुप्ता आदि एक सैकड़ा दुकानदारों की रोजी-रोटी छीनी गई।
Post a Comment