--किसानों की उपेक्षा कर धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है देश में -आमीन खान
(हिमांशु खरकया)
उरई(जालौन)!सामाजिक न्याय किसान मंच की बैठक (कोटरा रोड अवध पैलेश) कस्वा एट में सम्पन्न हुयी बैठक की अध्यक्षता रघुवीर सिंह ने तथा संचालन डॉ० वीरेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मंत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश निरंजन भईया जी उपस्थित रहे।
बृज बल्लभ सेंगर ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि 40 वर्षों से भईया जी राजनीति में संघर्ष किया लेकिन जिस मुकाम पर पहुँचना चाहिए था आप लोगों ने नहीं पहुँचाया आमीन खाँ ने कहा सरकार द्वारा धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है। किसानों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतापगढ़ के राम सिरोमणी वर्मा ने सम्बोधन ने कहा कि पिछडे बर्गों की आबादी 53.3 प्रतिशत है लेकिन मण्डल कमीशन के हिसाब से आरक्षण नहीं मिला। 56 प्रतिशत का बजट पिछड़े वर्गों के लिए होने चाहिए था। हमें हक मांगने से नहीं मिलता छीनना पड़ता है। राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अकवाल पटेल ने बताया 5 प्रदेशों में भईया जी के नेतृत्व में संगठन कार्य कर रहा है। जल्द ही पूरे प्रदशे में संगठन को बढ़ाया जायेगा। मुख्य अतिथि सुरेश निरेजन भईया जी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा जो वास्तव में किसान और लोकसभा, विधानसभा, में नहीं पहुँच पाता है। हमारे बोट के माध्यम से पूँजीपती सदन में पहुँच जाते हैं। जो किसानों की बात सदन में रखकर पूँजीपतियों के हक में रखते हैं। चौधरी चरण सिंह के बारे में बताते हुये कहा मैं उनसे व्यक्तिगत मिला तो उन्होंने मुझे सीख देते हुये कहा कि किसानों के हित में संघर्ष एवं उनकी सहायता करते रहना। किसानों खाद नहीं मिल रही है। लेकिन सराब 24 घण्टे में उपलब्ध है। व्यवस्थापकों गुरूनारयण जी नगर पंचायत प्रतिनिधि, लाल जी, राजू पतरौल, अशोक सदुपुरा आदि व्यवस्थापक रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेश परिहार, ओमप्रकाश साहू, चतुर सिंह, सन्तोष राजपूत, राजकिशोर, बेटे प्रधान सतोह, महेन्द्र प्रधान धगुवाँ, आत्माराम, देवेन्द्र, कपिल यादव, कार्तिक पटेल, संजीव, गुड्डू, रघुवीर सिंह, वीरेन्द्र शाह, लाल जी विलायौं, बालाप्रसाद, नीलू पटेल, सतीष तिवारी रामशंकर, रामप्रसाद, मुन्ना भाई आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment