करवा चौथ पर खरीददारी के लिए बाजार में जुटी सुहागिनों की भीड़

(अरविंद दुबे) 
कोंच(जालौन)। पति की लंबी आयु की कामना के साथ महिलाओं द्वारा रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत इस बार पति की जेब पर भारी भले ही पड़ रहा हो लेकिन खरीदारी के लिए बाजारों में महिलाओं की भीड़ में कोई कमी नहीं है। हालांकि बाजार में मंहगाई का असर भी दिखाई दिया करवा चौथ पर सुहागिनों का सजना संवरना पहले की अपेक्षा महंगा हो गया है सौंदर्य प्रसाधन के दामों में बीस गुना तक की वृद्धि देखी जा रही है। इसके अलावा कपड़े ज्वैलरी आदि के दामों में भी आग लगी हुई है जिसमें सोना चांदी आसमान छूते हुए दिख रहे है और मंहगाई की मार में लोगों के घर का बजट त्यौहारी सीजन में और भी गड़बड़ा गया है 

इस वर्ष 10 अक्टूबर दिन शुक्रवार को रखे जाने वाले करवा चौथ व्रत को लेकर महिलाओं की खासी भीड़ खरीददारी हेतु बाजारों में देखी गई। कारण साफ है कि सुहागिनों में करवाचौथ को लेकर अच्छा खासा उत्साह बना हुआ है जिसके चलते मंहगाई के बाबजूद बाजार गुलजार हैं कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि बाजार में रौनक तो है लेकिन महंगाई की मार के चलते बिक्री 25 फीसदी तक घटी है बाजारों में मिल रहे मिट्टी के करवे की कीमत में भी डेढ से दो गुने की वृद्धि हुई है वहीं महिलाओं ने बताया कि महंगाई बढ़ी है लेकिन व्रत के लिए सामान खरीदना भी जरूरी है महंगाई के कारण उन्हें सामान खरीदने पर अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post