0 आटा थाना क्षेत्र के ग्राम मजराडेरा परासन की घटना
उरई(जालौन)। जनपद के आटा थाना क्षेत्र के ग्राम मजरा डेरा परासन में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 22 वर्षीय युवक ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान दशरथ निषाद के पुत्र मातादीन के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे गांव और परिवार में गहरा शोक व्याप्त है।
परिजनों के अनुसार, मातादीन ने सोमवार तड़के करीब 4 बजे अपने कमरे की छत के कुंदे से फांसी लगा ली। घटना का पता तब चला जब उसके पिता दशरथ ने बेटे के कमरे का दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने और दरवाजा भीतर से बंद होने पर परिजनों को संदेह हुआ। उन्होंने तत्काल आटा पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। पुलिस ने मातादीन का शव छत के कुंदे से फंदे पर लटका हुआ पाया। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Post a Comment