कोंच(जालौन)। विकासखण्ड क्षेत्र में सुबह हुई झमाझम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है दिन सोमवार को हुई भारी बारिश से खेतों में खड़ी रबी की फसलें जैसे मटर और दलहन पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं बारिश के पानी से खेत जलमग्न हो गए जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया फसलें सड़ने लगी हैं और उत्पादन की सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं।
ग्राम परैथा के सुभाष जगदीश आदि किसानों का कहना है कि उन्होंने काफी खर्च कर बीज खाद और कीटनाशक दवाएं डाली थी लेकिन अब पूरी फसल नष्ट हो जाने से वे आर्थिक संकट में फंस गए हैं कई किसान ऐसे हैं जिनके पास अब अगली फसल बोने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं किसानों ने बताया कि वे पहले ही कर्ज में डूबे हुए हैं और अब इस नुकसान से उनकी हालत और भी खराब हो गई है। बारिश से हुए इस नुकसान ने किसानों के बीच चिंता का माहौल बना दिया है कुछ किसान मानसिक तनाव में हैं और आत्महत्या जैसे कदम उठाने की बात तक कर रहे हैं किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि नुकसान का सर्वे कराया जाए और उचित मुआवजा दिया जाए ताकि वे दोबारा खेती शुरू कर सकें। स्थानीय किसानों का कहना है कि अगर सरकार ने समय रहते मदद नहीं की तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं लगातार मौसम की मार झेल रहे किसानों को अब राहत की उम्मीद सिर्फ शासन से है इस अवसर पर किसान सुभाष जगदीश गरीब दास जितेन्द साहब सिंह गुलाव सिह महंत नगर के नरेंद्र कुमार मुक्तेश आदि किसान मौजूद रहे।
फोटो परिचय- बारिश से खराब हुई फसले को दिखाता किसान
Post a Comment