गोवर्धन में बिजली चोरी रोकने गई टीम पर हमला, मामला दर्ज

(रामकुमार शर्मा)
गोवर्धन। गोवर्धन में बिजली चोरी रोकने गई विद्युत विभाग की प्रवर्तन टीम पर एक उपभोक्ता और उसके स्वजनों ने हमला कर दिया। इस दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज करने और मारपीट करने की घटना हुई।
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विद्युत चोरी रोकने के अभियान के तहत अभिनंदन फैमिली रेस्टोरेंट और धर्मकांटा क्षेत्र में टीम को बिजली चोरी की सूचना मिली। मौके पर पहुंची मथुरा मय टीम ने चेकिंग शुरू की, लेकिन उपभोक्ता अपने पुत्र व अन्य साथियों के साथ आकर टीम से भिड़ गया और सरकारी कामकाज में बाधा डाली। आरोप है कि उपभोक्ता ने टीम को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। पूरी घटना की वीडियोग्राफी भी टीम ने कराई।

प्रवर्तन दल मथुरा के प्रभारी अरुण कुमार ने इस घटना का प्रार्थना पत्र थाना गोवर्धन में सौंपा। थाना प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post