(कैफ रजा)
कालपी(जालौन)! बुधवार को शारदीय नवरात्रि की महानवमी का पर्व कालपी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों तथा देवी पंडालो में भक्तों की भारी भीड़भाड़ रही तथा जगह जगह कन्या पूजन व हवन का प्रोग्राम संपन्न हुआ।
इस संबंध में पंडित अशोक बाजपेई बताते हैं कि शारदीय नवरात्रि के नवमी को मां सिद्धिदात्री की पूजा कन्या पूजन हवन तथा व्रत का पारण किया गया। सुबह-सुबह विधि विधान से पूजा की गई तथा जगह-जगह कन्या भोज का आयोजन किया गया। मां बनखंडी देवी धाम, मां दुर्गा मंदिर, मां काली देवी, मां सिद्धिदात्री मंदिर, मां फूला देवी मंदिर के अलावा धर्म स्थलों तथा देवी पंडालों में भीड़भाड़ रही।
भक्तों ने मनोकामना पूरी होने पर बोए दिवाले को देवी मंदिर में पूजा अर्चना करके श्रद्धा पूर्वक से चढ़ाए गए। इसी प्रकार दर्जनों भक्तों ने सांगों का प्रदर्शन करके अलग-अलग देवी मंदिरों में चढ़ाए। नवमी के दिन देर रात तक घरों, देवी मंदिरो तथा धर्म स्थलों में कार्यक्रमों का आयोजन चलते रहे।
Post a Comment