स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- एडीएम



 उरई(जालौन)! उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 01 नवम्बर 2025 के आधार पर इलाहाबाद–झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाना है। 

इसके अंतर्गत निर्वाचक पंजीकरण नियमावली 1960 के नियम 31(3) के तहत दिनांक 30 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को लोक सूचना का प्रकाशन जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों तथा सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी कार्यालय पर कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रक्रिया निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post