एसडीएम के नेतृत्व में छापा मारकर 3 प्रतिष्ठानों में भरे गए मिठाईयों के नमूने


---- धनतेरस को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान
कालपी(जालौन)। शासन की के दिशा निर्देशों के मुताबिक धनतेरस, दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के द्वारा दुकानों तथा प्रतिष्ठानो में  चेकिंग की गयी तथा अलग-अलग प्रतिष्ठानों में तीन मिठाईयों के सैंम्पल संग्रहीत कर परीक्षण करने के लिए भेज दिया गया। 
शनिवार को धनतेरस के पर्व पर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, सीओ अवधेश कुमार सिंह,जिला अभिहित अधिकारी डॉ. जितिन कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, कालपी तहसील के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार, कन्हैया लाल, कार्यवाहक कोतवाल उदय प्रताप सिंह, ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विपिन कुमार आदि की टीम ने जोल्हूपुर मोड़ मार्केट स्थित दुकानों तथा प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सत्यम राठौर तथा सुरेंद्र पाल के प्रतिष्ठान से गुजिया एवं मिठाई का सैंपल भरा। इसी क्रम में गोविंद सिंह की डेयरी से दूध का सैंम्पल भरने की कार्रवाई की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि कई प्रतिष्ठानों में चैंकिंग करके दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिष्ठानों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। गंदगी या अखाद्य पदार्थों का अपमिश्रण ना करें। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा जिन लोगों के सैम्पल भरने की कार्यवाही की गई है उन सामाग्रियों के परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मिलावट पाए जाने पर दोषी दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग की खबर सुनकर जोल्हूपुर मार्केट तथा कालपी बाजार के दुकानदार अपने-अपने शटर गिराकर रफूचक्कर हो गये। विभागीय सूत्रों के मुताबिक मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान के तहत विभाग के द्वारा निरंतर अभियान चलाया जाता रहेगा।

फोटो - दुकानों की चैकिंग करने में जुटे एसडीएम,सीओ तथू अधिकारियों की टीम

Post a Comment

Previous Post Next Post