विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के तहत ग्रामीणों को करे प्रेरित- बीडीओ अरुण कुमार


माधौगढ(जालौन) ।  
आज विकास  खण्ड माधौगढ.  में विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के तहत खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने विकास खंड माधौगढ.  के सभी ग्राम प्रधानों और सचिवों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम वासी को अपने क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु प्रेरित किया जाए तथा ग्रामीणों से विकास संबंधी सुझाव एकत्र किए जाएं। 

बैठक में खण्ड विकास अधिकारी  अरुण कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर गांवों को स्वच्छसशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करें ताकि विकसित उत्तर प्रदेश 2047” का सपना साकार हो सके।  खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ई- केबायसी कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराए जाएं। साथ ही फैमिली आरडी परिवार रजिस्टर डेटा को भी शीघ्र पूर्ण कराने हेतु समीक्षा की गई। उन्होंने मनरेगा कार्यों की प्रगति पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिएविशेष रूप से एमएमएस मास्टर मॉनिटरिंग सिस्टम पर सटीक अपडेट सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही दीपावली के बाद आगामी गोवर्धन पूजा के अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों की गौशालाओं में विशेष आयोजन कराने के निर्देश दिए गएजिससे ग्रामीणों में गौसंवर्धन व परंपरागत पर्वों के प्रति जागरूकता बढ़े।
फोटो परिचय- लोगों को जानकारी देते बीडीओ

Post a Comment

Previous Post Next Post