चिकित्सालयों में मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेलों में 166 मरीजों का उपचार


-चिकित्सकों ने नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया 
(कैफ रजा)
कालपी(जालौन)। शासन की महात्वाकांक्षी योजना के तहत रविवार को कालपी, नियामतपुर,वावई तथा महेवा  के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों  में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकीय टीमों के द्वारा 166 मरीजों का उपचार करके स्वस्थ रहने का परामर्श दिया गया।

   रविवार को सुबह 10 से 4 वजे नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदनपुरा कालपी में चिकित्साधिकारी  डॉक्टर अमित पोरवाल की अध्यक्षता में आयोजित मेले में 45 मरीजों का इलाज किया गया। जिसमें 18 पुरुष, 16 महिला मरीज तथा 11 बच्चे शामिल रहे।परिवार कल्याण कार्यक्रमों तथा स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां देते हुये जागरूक किया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा में चिकित्सा अधिकारी डॉ शेख शहरयार, कर्मचारियों मनीष कुमार, कमलेश कुमार की मौजूदगी में आयोजित मेले में 46 मरीजों का इलाज किया गया।
डा शेख ने कहा कि वर्तमान समय में बदलते मौसम में  रोगियों की संख्या बड़ रही है। इसलिए सभी लोग अपने-अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरते। वावई चिकित्सालय में आयोजित सीएम जन आरोग्य मेले में चिकित्सकीय टीम के द्वारा 40 रोगियों का उपचार किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामतपुर में  चिकित्सक डा आदर्श गौतम की मौजूदगी में आयोजित मेले में 35 मरीजों का इलाज हुआ। मेले में कंडोम, टेबलेट तथा सामग्रियों का वितरण कर जागरूक किया गया।
फोटो परिचय- मेलेे में मरीजों का उपचार  करते चिकित्सक

Post a Comment

Previous Post Next Post