16 बटालियन सी0आर0पी0एफ ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों को किया नमन

 (रामकुमार शर्मा)
 मथुरा।16 वी वाहिनी सी0आर0पी0एफ ने अपने रांची बांगर, मथुरा स्थित कैंम्प में आज दिनांक-21 अक्टूबर 2025 को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की। इस दिवस के एतिहासिक महत्व पर प्रकाश ड़ालते हुए श्री नितिन कुमार, कमाण्डेन्ट 16 बटा0 सी0 आर0 पी0एफ0 ने कहा कि दिनांक- 21 अक्टूबर 1959 को हाॅट स्प्रिंग, लद्दाख क्षेत्र में, सी0आर0पी0एफ के एक छोटे से ग़श्ती दल ने राष्ट्र की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। जब चीनी सेना ने अचानक घात लगाकर हमला किया , तब संख्या में कम होने के बाबजूद सी0आर0पी0एफ0 के जवानों ने असाधारण साहस और वीरता का परिचय देते हुए मोर्चा संभाला।

 इस संघर्ष में सी0आर0पी0एफ के 10 जवानों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। इसलिए दिनांक- 21 अक्टूबर को उनकी शहादत को पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस के रुप में मनाया जाता है। 
 नितिन कुमार, कमाण्डेन्ट 16 बटा0 सी0 आर0 पी0एफ0 ने विगत वर्ष के दौरान शहीद हुए जवानों के नाम पढ़कर सुनाये एवं उनके बलिदान को नमन किया। साथ ही बताया कि हमारे शहीदों की कुर्बानियां ही हमें राष्ट्र की सेवा के प्रति समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा  की प्रेरणा देती है। 
   इस अवसर पर राजेश्वर सिंह यादव (द्वितीय कमान अधिकारी), श्रीमती विजयलक्ष्मी चौहान (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), राजेश कुमार राय (उप0 कमा0), लोकेश चौधरी , सहा0 कमा0, के साथ वाहिनी के समस्त अधिकारीगण, एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post