दानघाटी मंदिर के समीप कैनोपी लगाकर महिलाओं और छात्राओं को जागरूक किया पुलिस कर्मियों ने


--सशक्त नारी की तरह हर जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ें
( रामकुमार शर्मा)
गोवर्धन। थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के लिये चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत दानघाटी मंदिर के समीप कैनोपी लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया। शुक्रवार को गोवर्धन थाने की महिला चौकी प्रभारी निशिता शर्मा, एसआई विनय बौद्ध, एसआई सुनीता सिंह ने दानघाटी मंदिर के सामने कैनोपी लगाई और महिलाओं और छात्राओं को सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। हिंसा से पीड़ित महिलाओं-बालिकाओं को काउंसलिंग और रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना, बालिकाओं को साइबर हिंसा, यौन शोषण से बचाव और सचेत करना,

 पॉक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक व सचेत करना, किशोरियों के साथ हैल्दी रिलेशनशिप व जीवनशैली पर अभिभावकों को जागरूक करना शामिल रहा। सरकार द्वारा संचालित सरकारी हेल्पलाइन नम्बर 1090 व अन्य पर किसी भी विषम परिस्थिति में कॉल कर हेल्प लेने के बारे मे जानकारी दी। सशक्त नारी की तरह हर जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही। बताया गया कि इन सभी हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को भी अवगत कराएं, ताकि वो किसी भी समस्या में इन नबरों पर कॉल कर पुलिस की मदद ले सकें। जिससे कि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लग सके। 

Post a Comment

Previous Post Next Post