--बिजली के बड़े हुए बिल वापस लेने, स्मार्ट मीटर हटाने, किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराने की उठाई मांग
--मर्जर स्कूलों को फिर से बाहर करने, सड़कों की दुर्दशा सुधारी जाए
--जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा को सौंपा
उरई(जालौन)! जनता की जन सवालों पर राज स्तरीय आवाहन के तहत खाद बीज मजदूर किसानों के सभी प्रकार के कर्ज माफी ग्राम कुसमरा गड़ा इटोरा बैंक द्वारा माफ किए गए कर्ज को जबरिया वसूली बंद करने ग्राम पराशन में जमीन घोटाला की जांच, सड़क निर्माण, बढ़े हुए विद्युत बिल वापसी लेकर भाकपा-माले के बैनर तले जन अधिकार मार्च का नेतृत्व करते हुए भाकपा माले जिला सचिव कामरेड राजीव कुशवाहा आल इंडिया सेंट्रल काउंसिल का ट्रेड यूनियंस राष्ट्रीय पार्षद माले नेता कामरेड राम सिंह चौधरी एपवा ब्लॉक कदौरा संयोजिका कामरेड रजनी प्रजापति अखिल भारतीय खेत मजदूर ग्रामीण सभा जिला संयोजक कामरेड हरिशंकर इंकलाब नौजवान सभा नेता कामरेड मुकेश चंद्र मौर्य की नेतृत्व में उरई की सड़कों पर मार्च निकाला गया जो जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गया सभा को कामरेड राजीव कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानो खाद बीज मुहैया कराने के लिए पार्टी आंदोलन कर रही है उनके समस्त कर्जा को माफ करने पार्टी असंवैधानिक ढंग से बुलडोजर चलाने के खिलाफ मांग करती है कि जहां-जहां गरीबों मजलूमों को उजाडा गया है वहां उनके घरों को बना कर दिया जाए और शीघ्र बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाई जाए स्कूलों के मर्जर को तुरंत बंद किया जाए माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा जनता के पैसे की तुरंत वापसी करवाई जाए
ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियंस एक्टूराष्ट्रीय कामरेड राम सिंह चौधरी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में यह प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें मजदूर किसानों के ऊपर बेतहासा महंगाई की मार ही नहीं बल्कि उनके लिए कोई भी योजना कारगर नहीं है वहीं दूसरी तरफ बिजली के बड़े हुए बिल स्मार्ट विद्युत मीटर गैस सिलेंडर खाद्य पदार्थों की कीमते आसमान छू रही है जहां आटा 35/40 रुपए किलो वहीं खाद के लिए किसान मारा मारा घूम रहा है माइक्रोफाइनेंस कंपनियोंने जनता का पैसा डकारने के बाद आराम से एश और आराम कर रही है जनता का पैसा सरकार नहीं दिलवा रही है ग्राम पराशन और जनपद जालौन में गांव में सड़कों की बुरी दुर्दशा है सालों साल से सड़क निर्माण नहीं किया जा रहा है वहीं परासन मैं सौर ऊर्जा प्लांट की आड़ में खेती लायक सैकड़ो एकड़ जमीन निशुल्क अदानी ग्रुप को दी गई है जिसमें बड़ा घोटाला होने की संभावना है उसकी जांच पार्टी पिछले दौर से उठा रही है और उस जमीन को गरीब भूमि हीनों को बटवाने के लिए बराबर गुहार लगा रही है गरीब मजदूर मजलूमो के बच्चों को शिक्षा से बेदखल करने के लिए प्रदेश में स्कूलों को मर्जर किया जा रहा है जिसमें बड़े पैमाने पर रसोईया बेकार हो जाएंगे स्कूलों का मर्जर तुरंत बंद किया जाना चाहिए जनपद जालौन में भी लगभग 68 स्कूल मर्जर किए गए हैं इसकी जांच किया जाना जरूरी है ग्राम कुसमरा गड़ा तहसील कालपी ब्लॉक करौरा अंतर्गत इटोरा बैंक द्वारा गरीबों दलितों लगभग 15-20 साल पुरानी कर्ज जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया गरीबों पता चला था की मुख्यमंत्री मुलायम सिंह सरकार में माफ किया जा चुके हैं उनसे अवैध वसूली करने के लिए गरीबों को परेशान किया जा रहा है उनके कर्ज तुरंत माफ किया जांय कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई है भ्रष्टाचार चरम पर है महंगाई की मार से आम आदमी-कराह रहा है केंद्र और प्रदेश सरकार मजदूरों के लिए बनाए गए 44 श्रम कानून खत्म कर चार श्रम कोड लेकर आई है जो मजदूरों के लिए गुलामी की दस्तावेज के अलावा कुछ नहीं है 44 श्रम कानूनों को लागू किया जाना चाहिए प्रदेश में फैलाई जा रही सांप्रदायिकता के जरिए नफरत पर तुरंत रोक लगाई जाए दलितों महिलाओं पर हिंसा उनकी हत्याओं बलात्कार अल्पसंख्यक दमन प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को शीघ्र ठीक किया जाना चाहिए जनपद जालौन की ग्रामीण इलाकों में कस्बो में खराब सड़कों का तुरंत निर्माण किया जाना चाहिए जिसमें प्रमुख रूप से पराशन गांव में रुकुम प्रजापत के घर से चौतरफा सड़कों पर दलदल बना हुआ है वहां पर तुरंत सड़कों का निर्माण किया जाए नहीं तो आंदोलन बराबर जारी रखा जाएगा ग्राम बिनोरा वैध तहसील कालपी में दलदल भरी सड़क निर्माण किया जाए किसानों को शीघ्र खाद सस्ते दामों पर वितरित किया जाना चाहिए खाद की किल्लत को जनपद जालौन में शीघ्र पूरा किया जाए पिछले दौर में स्वतंत्रता संग्रामसेनानी स्वर्गीय रामपाल मौर्य के परिवारी जनों पर अवैधानिक रूप से पुलिसइंस्पेक्टर अनिल कुमार उनके घर में घुसकर फर्जी केस लगाने की जांच की जाए फर्जी केस खत्म किया जाए और एसआई अनिल कुमार को निलंबित किया जाए,
आज के प्रदर्शन में प्रमुख रूप से केश मानसिंह रमेश चंद्र टेलर संपूर्णानंद शहजादपुरारामकुमार परसन भूप सिंह कुशवाहा भोले शंकर राम मोहन राम प्रकाश कुंवर सिंह खर्रा इंद्रजीत चंद्र प्रकाशलाखन सिंह कुसमरा मुकेश राम रतन नरेंद्र वर्मा अतर सिंहवाला दीन कुसमरा टीकाराम नरेंद्र श्रीवास रामप्रकाश रामाऔतार परमलाल छोटे उर्फ भालू कुसमरा राम अवतार ललिती सुशीला प्रेम रानी शोभा रानी पुष्पा पार्वती सावित्री कमला माया देवी बाई मंसाराममुसमरिया उपस्थित रहे!
Post a Comment