कोल्ड स्टोर को हड़पने की कोशिश कर धमकाया,पीड़ित ने की शिकायत

(राकेश प्रजापति)
जालौन। कोल्ड स्टोर में हिस्सेदारी होने के बाद भी दूसरे हिस्सेदार द्वारा कोल्ड स्टोर को हड़पने की कोशिश करने एवं हिसाब पूछने पर गाली गलौज व धमकाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की है। 
     कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बैठगंज निवासी विनय कुमार माहेश्वरी ने पुलिस को बताया कि  ग्राम परतापपुरा के पास स्थित कोल्ड स्टोर में वह रामकुमार गुप्ता और विपुल माहेश्वरी हिस्सेदार थे। बाद में विपुल माहेश्वरी ने अपना हिस्सा उनके बेटे के नाम कर दिया जिसमें वह 55 फीसदी के हिस्सेदार हो गए। इसके बाद भी रामकुमार गुप्ता दुष्प्रचार कर रहे हैं कि कोल्ड स्टोर उनका हो गया है। हिस्सेदार होने के बाद भी वह हिसाब नहीं दे रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अकाउंटेंट को भी हिसाब देने से रोक दिया है। उनके किसानों का माल भी कोल्ड स्टोर में रखा है। साथ ही छनाई बिनाई की मशीन होने के चलते उन्हें कोल्ड स्टोर जाना पड़ता है। 

गुरुवार की रात वह कोल्ड स्टोर पर थे तभी कुछ किसान आ गए और अपनी रखी फसल का हिसाब पूछने लगे। जब उन्होंने एकाउंटेंट से हिसाब बताने को कहा तो उसने मना कर दिया और रामकुमार को सूचना दी। कुछ देर में रामकुमार अपने भाई और 10-15 अज्ञात लोगों के साथ वहां आए गाली गलौज करने लगे दोबारा कोल्ड स्टोर आने पर जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है। प्रथम दृष्टया मामला लेन देन का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post