जिला पंचायत अध्यक्ष ने आलौकिक भवन उरई में सुनी लोगों की समस्यायें

(हिमांशु खरकया)
उरई(जालौन)। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने आज अपने आवास आलौकिक भवन उरई में लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुनकर व समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों से उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।
 आज सुबह से ही जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम अनुरागी के आवास अलौकिक भवन पर लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। ग्राम इटौंरा निवासी नेहा शर्मा ने अपने मकान के आगे जबरन ढाला रखकर व्यवधान पैदा करने का आरोप लगाया!
उन्होंने बताया कि उनके मकान के सामने शशिकांत कुशवाहा  नामक व्यक्ति ने अपना ढाला रखा है जो दबंगई के बल पर अब हटा नहीं रहा है। माधवगढ़ तहसील क्षेत्र की गालमपुरा निवासी सुनीता ने आरोप लगाया कि लेखपाल उनकी खेती पैमाइश नहीं कर रहा है जबकि बगल वाले खेत की पैमाइश कर उसे पूरा रकवा दे रखा है मेरे खेत का रकवा बगल वाले दबंग किसान ने दबा रखा है। कई अन्य फरियादियों ने भी अपनी समस्याएं रखें जिनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों से जिला पंचायत अध्यक्ष ने निस्तारण की अपेक्षा की।
फोटो परिचय- समस्यायें सुनते जिला पंचायत अध्यक्ष

Post a Comment

Previous Post Next Post