मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक’

(अरविंद दुबे) 
’कोंच’(जालौन)। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में दिन शुक्रवार को समय 2 बजे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी कुमुदेन्द्र कलाकर सिंह खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए अधिकारियों ने विद्यालय पहुंचकर बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें समाज में जागरूक आत्मनिर्भर और सशक्त बनने का संदेश दिया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने छात्राओं से संवाद किया और उनकी शिक्षा, भविष्य तथा आत्मविश्वास से जुड़े सवालों के जवाब दिए उन्होंने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और मिशन शक्ति का उद्देश्य उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार ने छात्राओं को बताया कि शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है जिसके दम पर वे अपने सपनों को साकार कर सकती हैं।
बीएसए चंद्रप्रकाश ने बालिकाओं को मन लगाकर पढ़ाई करने और समाज में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को आत्मरक्षा, शिक्षा और जागरूकता के प्रति प्रेरित करना था ताकि वे आने वाले समय में समाज में आत्मविश्वास के साथ अपनी भूमिका निभा सकें इस दौरान कस्तूरबा विद्यालय प्रभारी वंदना वर्मा प्रतीक्षा गुप्ता वंदना प्रजापति अनिता पाल बबिता बबेले ऋतु वर्माकृपा शंकर राजपूत परिचालकमांडवी देवी मुख्य रसोइया सहित छात्राये मौजूद रही कार्यक्रम का संचालन ई राजीव रेजा ने किया इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्री सीमा रानी सचान सहायिका गंगा देवी समूह अध्यक्ष सुमन अहिरवार प्राथमिक विद्यालय की महिला अध्यापिक संध्या निरंजन आराधना निरंजन श्रष्टि गुप्ता शिक्षा मित्र साधना निरंजन सहित तमाम महिलाएं मौजूद रहीं।
फोटो परिचय- बालिकाओं को जागरूक’करते सीडीओ कुमुदेन्द्र कलाकर सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post