उरई(जालौन)। फर्जी बैनामा कांड में दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों पर एसपी डा.दुर्गेश कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कड़ी कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, दो वर्ष पूर्व कालपी कोतवाली क्षेत्र के छौंक गांव में जमीनी फर्जीवाड़ा हुआ था। विवरण के अनुसार छौंक निवासी महिला विद्यावती की जमीन के मामले में यह जालसाजी की गयी थी आरोपियों ने विद्यावती के नाम से आधार कार्ड व अन्य फर्जी दस्तावेज बना कर दूसरी महिला को रजिस्ट्री दफ्तर में खडा कर दिया और उसके जरिये विद्यावती की जमीन अपने नाम करा ली जिसकी कीमत 6 करोड़ रूपये के लगभग आंकी गयी है
इस मामले की विवेचना 2 निरीक्षकों ने की थी जिनमें परम हंस तिवारी के अलावा मोहम्मद अशरफ थे मोहम्मद अशरफ झांसी स्थानांतरित हो चुके हैं द्य एस पी ने झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को उनके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए लिख दिया है जांच रिपोर्ट में पाया गया कि पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और जांच में भारी लापरवाही बरती, जिसके चलते पीड़ितों को न्याय नहीं मिल सका।
एसपी दुर्गेश कुमार ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पूरे मामले की गहनता से जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों को चिन्हित किया और कार्रवाई की। साथ ही, कालपी सर्कल में तैनात पूर्व सीओ के खिलाफ भी रिपोर्ट भेजी गई है ताकि उनके खिलाफ आगे की कार्यवाही हो सके।
फोटो परिचय- एसपी दुर्गेश कुमार
Post a Comment