कुठौंद(जालौन)। सिरसा कलार के गाँव जहटौली मे नवरात्रि पर पंचमी को नौ देवियों के रूप में बच्चियां व बच्चे देव रूप में देख ग्रामीण व क्षेत्र के लोगो ने आकर खूब दर्शन कर प्रसाद पाया। आकर्षण का केंद्र रहा।
बता दे कि नवरात्रि पर पंचमी तिथि को ग्राम जहटौली में पंचमी तिथि को नौ देवियों के रूप में ग्राम की छोटी-छोटी बच्चियों को रोड के किनारे सजे देवी पंडाल में सजाकर बैठाया गया और गांव के अंदर काली माता के मंदिर पंडाल में छोटी-छोटी बच्चियों व छोटे बच्चों को देवी देवताओं के रूप में सजाकर बैठाया गया
पंचमी तिथि को क्षेत्र व गांव के के लोगों ने आकर सजाय मान देवियों के दर्शन कर आरती प्रसाद लिया क्षेत्र में जहटौली गांव के देवी पंडाल आकर्षण के केंद्र रहे लोगों ने अपने वाहन रुक-रुक कर बड़े श्रद्धा और भाव से देवियों देवी देवताओं के रूप में बैठे बच्चे बच्चियों को देखकर प्रसन्नचित हो गए
दूसरे दिन भी क्षेत्र में लोक चर्चा करते दिखे देवी पंडाल में रात्रि 10रू बजे तक भक्तों की ताता लगा रहा लोगों ने भारी संख्या में मां की आरती कराई प्रसाद आरती ग्रहण कर अपने-अपने घरों को गए।
फोटो परिचय- बच्चियों से सजे देवी पंडाल
दूसरे दिन भी क्षेत्र में लोक चर्चा करते दिखे देवी पंडाल में रात्रि 10रू बजे तक भक्तों की ताता लगा रहा लोगों ने भारी संख्या में मां की आरती कराई प्रसाद आरती ग्रहण कर अपने-अपने घरों को गए।
फोटो परिचय- बच्चियों से सजे देवी पंडाल
Post a Comment