सेठ वीरेंद्र कुमार पब्लिक स्कूल में डांडिया महोत्सव, बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बच्चों ने


( राकेश प्रजापति) 
जालौन। सेठ वीरेंद्र कुमार पब्लिक स्कूल में डांडिया महोत्सव एवं नव दुर्गा पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गा के नौ स्वरूपों में सजी-धजी नन्हीं बालिकाओं की आरती और पूजन-अर्चन से हुई। वातावरण में भक्ति और उत्साह का संगम दिखाई दिया। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. नितिन मित्तल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल बच्चों को सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी जगाते हैं। बच्चों को भारतीय संस्कृति से जुड़ने का अवसर भी प्राप्त होता है। शिक्षाविद् धीरज बाथम ने कहा कि विद्यालय में इंग्लिश मीडियम शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति का समावेश देखकर गर्व की अनुभूति हो रही है।

 भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ऊषा गुप्ता ने नवदुर्गा के रूप में सजी कन्याओं की सज्जा की सराहना की और आगामी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहयोग देने का आश्वासन दिया। पवन अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में भारतीय संस्कार पल्लवित होते हैं और सामूहिकता की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। उनकी तालबद्ध प्रस्तुति से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा और अतिथि भी झूमने को मजबूर हो गए। इस मौके पर पवन अग्रवाल, अजय श्रीवास्तव, अंजू अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post