सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा में डॉ. सचिन आर्य को श्रद्धांजलि


(राकेश कुमार) 
रामपुरा,(जालौन )! सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रदीप सिंह राजपूत के नेतृत्व में समस्त स्टाफ ने  चिकित्सक डॉ. सचिन आर्या के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
आज प्रातः स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त चिकित्सा एवं प्रशासनिक स्टाफ ने भाग लिया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
चिकित्सा प्रभारी ने डॉ. सचिन आर्या के व्यक्तित्व और सेवाभाव को स्मरण करते हुए कहा, "डॉ. आर्या एक कुशल, समर्पित और संवेदनशील चिकित्सक थे। उनका अचानक यूं चले जाना चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।"सभा के अंत में समस्त उपस्थित जनों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Post a Comment

Previous Post Next Post