आकाशीय बिजली गिरने से तहसील का ट्रांसफार्मर हुआ ब्लास्ट

(कैफ रजा)
कालपी(जालौन)। आकाशीय बिजली गिरने से तहसील कंपाउंड कालपी में स्थापित विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो गया। सूचना मिलने पर एसडीओ धर्मेंद्र सिंह सचान के निर्देश पर विभागीय कर्मचारियों ने जायजा लिया तथा आवश्यक कार्रवाई की है। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर को बादलों के गरजने का सिलसिला शुरू हुआ करीब 2रू00 बजे चमक के साथ आकाश में बिजली तहसील कंपाउंड में गिरी। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 63 के वी ए का विद्युत ट्रांसफार्मर धमाके की आवाज से ब्लास्ट हो गया। गनीमत रही कि तहसील कंपाउंड में कोई जनहानि नहीं हो सकी। एसडीओ के मुताबिक 63 के वी ए का ट्रांसफार्मर सरकारी नलकूप में स्थापित था आकाशीय बिजली की चपेट में आकर ब्लास्ट हुआ है। अवर अभियंता जितेंद्र कुमार ने ट्रांसफार्मर का जायजा लेकर आवश्यक कार्रवाई की है। 
फोटो परिचय- आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर खराब

Post a Comment

Previous Post Next Post