कालपी(जालौन)। मुख्य बाजार टरननगंज में दिवाली से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को रिहायशी और भीड़भाड़ वाले इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध रूप से भंडारित बारूद और भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए। कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करके विस्फोटक अधिनियम 1984 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत चालान कर दिया।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 27-9-2025 की दोपहर 3ः30 बजे टरननगंज बाजार में खोवा मंडी स्थित इलेक्ट्रॉनिक शॉप में छापा मारकर टरननगंज चौकी चार्ज सुरेश चंद्र, सिपाही विमलेंद्र तथा महिला सिपाही सरिता सिंह के साथ विस्फोटक सामान का भंडारण पकड़ लिया। जिसमें अलग-अलग कंपनियों के 23 पेटी व 19 बोरी अवैध पटाखे के भंडारण को जब्त लिया कर लिया। पुलिस ने उक्त मामले में आरोपियों अब्दुल आमिर तथा नाजिर निवासी मोहल्ला रावगंज को गिरफ्तार करके सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के मौके पर इस तरह का अवैध कारोबार न केवल खतरनाक है बल्कि लोगों की जान के लिए भी बड़ा खतरा है। कोतवाली पुलिस ने फिलहाल पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में बारूद और पटाखे कहां से लाए गए और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था। इसकी जाँच चल रही हैं।
फोटो परिचय- पुलिस हिरासत में आरोपी
Post a Comment