-भव्य सजावट से सजा मंदिर मां जालौन देवी मंदिर
रामपुरा(जालौन)। जिला जालौन का सर्वश्रेष्ठ मंदिर नवरात्रि पर्व पर भक्तों की भीड़ देखते हुऐ जालौन देवी मंदिर आज से नवरात्रि समापन तक श्रद्धालुओं के लिए पूरे दिन खुले रहेंगे। मंदिर महंत सर्वेश कुमार सयुक्त अनिल कुमार महंत द्वारा विशेष व्यवस्था की है ताकि भक्तों को माता के दर्शन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।
महंत सर्वेश कुमार जालौन देवी पुजारी ने जानकारी देते बताया है मां जालौन देवी के पट आज से 24 घंटे खुले रहेंगे जिससे भक्तों को दर्शन करने में ज्वारे विसर्जन करने में कोई दिक्कत ना होमंदिर परिसर को भव्य रोशनी और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया है। फूलों, झंडियों और पारंपरिक दीपों से मंदिर का नजारा अत्यंत आकर्षक और मनोहारी प्रतीत हो रहा है। श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था सुव्यवस्थित रखने के लिए सुरक्षा बल और व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं।मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अब बिना किसी परेशानी के माता रानी के दर्शन कर सकते हैं और भव्य वातावरण का आनंद ले सकते हैं। प्रशासन ने साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा है, ताकि हर भक्त सुरक्षित और आरामदायक माहौल में पूजा कर सके।भक्तों का कहना है कि इस बार मंदिर की सजावट और व्यवस्था ने उनकी आस्था को और बढ़ा दिया है। नवरात्रि के आखिरी दिन तक हजारों श्रद्धालु जालौन देवी के दर्शन करने आने का अनुमान है। थाना प्रभारी निरीक्षक कूठोंद द्वारा व सयुक्त बहादुरपुर चौकी इंचार्ज हमराही सहित भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो पाय या कोई अराजकता ना कर पाय पुलिस प्रशासन भी अपना अपना मोर्चा संभाले है।
फोटो परिचय- जानकारी देते महंत सर्वेश कुमार
फोटो परिचय- जानकारी देते महंत सर्वेश कुमार
Post a Comment