(अरविंद दुबे )
’कोंच’(जालौन)। पति को उरई से दिखाकर वापस लौटी पत्नी में अवसाद ग्रसित होकर कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है जब बच्चे की आंख खुली और उसने मां को नहीं पाया तो उसने पापा को जागते हुए सूचना दी जिस पर खोजबीन करने पर कमरे के अंदर झाँककर देखा तो मृतका फांसी के फंदे से झूलती हुई दिखाई दी।
मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम भदारी का है जहां के निवासी रोहित दिमाकी तौर से असस्वस्थ चल रहा है जिसे दिखाने के लिए उसकी पत्नी चंदा देवी उम्र करीब 35 बर्ष अपने ससुर सुरेंद्र पाल के साथ दिन गुरुवार को उरई गई हुई थी और शाम को दिखा कर वापस अपने घर ग्राम भंडारी आ गई इसके बाद रोहित अपने बेटे जिगर उम्र करीब 11 वर्ष के साथ लेट गया और सो गए रात्रि में जब पुत्र जिगर की आंख खुली तो इसे मम्मी नहीं दिखाई दी तब उसने अपने पिता रोहित को जगाया और रोहित ने उठकर अंदर जाकर कमरे का गेट खटखटाया लेकिन कोई आवाज नही आयी जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तब दरवाजा तोड़ा गया तो चंदा देवी फांसी के फंदे पर लटकती नजर आयीं जैसे ही पति व पुत्र ने यह मंजर देखा तो उनके मुंह से चीख निकल पड़ी और घर में कोहराम मच गया चीख पुकार सुनकर पड़ोसी आ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए और मृतका के शव को फंदे से उतरवाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आयी जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
’कोंच’(जालौन)। पति को उरई से दिखाकर वापस लौटी पत्नी में अवसाद ग्रसित होकर कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है जब बच्चे की आंख खुली और उसने मां को नहीं पाया तो उसने पापा को जागते हुए सूचना दी जिस पर खोजबीन करने पर कमरे के अंदर झाँककर देखा तो मृतका फांसी के फंदे से झूलती हुई दिखाई दी।
मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम भदारी का है जहां के निवासी रोहित दिमाकी तौर से असस्वस्थ चल रहा है जिसे दिखाने के लिए उसकी पत्नी चंदा देवी उम्र करीब 35 बर्ष अपने ससुर सुरेंद्र पाल के साथ दिन गुरुवार को उरई गई हुई थी और शाम को दिखा कर वापस अपने घर ग्राम भंडारी आ गई इसके बाद रोहित अपने बेटे जिगर उम्र करीब 11 वर्ष के साथ लेट गया और सो गए रात्रि में जब पुत्र जिगर की आंख खुली तो इसे मम्मी नहीं दिखाई दी तब उसने अपने पिता रोहित को जगाया और रोहित ने उठकर अंदर जाकर कमरे का गेट खटखटाया लेकिन कोई आवाज नही आयी जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तब दरवाजा तोड़ा गया तो चंदा देवी फांसी के फंदे पर लटकती नजर आयीं जैसे ही पति व पुत्र ने यह मंजर देखा तो उनके मुंह से चीख निकल पड़ी और घर में कोहराम मच गया चीख पुकार सुनकर पड़ोसी आ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए और मृतका के शव को फंदे से उतरवाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आयी जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
Post a Comment