नमामि गंगे के चौकीदार को बंधक बना ट्रांसफार्मर को तोड़कर तेल की चोरी’

(राकेश कुमार)
रामपुरा(जालौन)। चौकीदार को बंधक बना अज्ञात चोरों ने नमामि गंगे टंकी परिसर में लगे ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है 
रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुरदृरामपुरा मार्ग पर स्थित नमामि गंगे टंकी परिसर में बीती रात अज्ञात चोरों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने वहां तैनात चौकीदार सत्यवान पुत्र हर प्रसाद उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी ग्राम जगम्मनपुर पर हमला कर उसे बंधक बना लिया और मारपीट कर उसके हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया।

 इसके बाद टंकी पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को तोड़कर उसमें भरा तेल चोरी कर लिया।
यह घटना क्षेत्र में ट्रांसफार्मर तेल चोरी की तीसरी वारदात बताई जा रही है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस समय यह घटनाएँ घटित होती हैं, उस दौरान क्षेत्र की बिजली सप्लाई कट जाती है। इससे यह आशंका गहराई है कि कहीं विद्युत विभाग के किसी कर्मी की संलिप्तता तो नहीं है।नमामि गंगे परिसर में सुरक्षा के इंतज़ामों की भी पोल खुली। चौकीदार के आवास में अंदर से दरवाज़ा बंद करने के लिए कुंडी तक नहीं लगी थी। घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई जब मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने चौकीदार की आवाज़ सुनकर पुलिस को सूचना दी।

जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह एवं जगम्मनपुर चौकी प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा ने दलवल सहित मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। इस संबंध में नमामि गंगे के जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन जेई दुर्गेश सिंह का मोबाइल (6388884924) बंद मिला, जबकि जेई अजय कुमार (9140315870) ने फोन रिसीव नहीं किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post