आकाशीय बिजली गिरने से 4 बकरियों की मौत


----मौसम ने ली करवट वे मौसम हुई बरसात
(राकेश कुमार)
रामपुरा(जालौन)। तहसील माधौगढ. विकास खण्ड रामपुरा क्षेत्र के ग्राम कुसेपुरा में आज दिन मंगलवार को दोपहर बारिश के दौरान खेत पर बकरी चरते समय आकाशीय बिजली गिरने से चार बकरिया आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई मौके पर उनकी मौत हो गई। अचानक हुई इस देवीय आपदा  घटना से गांव में अफरा-तफरी  सी मच गई और पशुपालक परिवार भारत पोषण का सहारा टूट  गया!
ग्रामीणों ने बताया कि खेत में चर रही बकरियों पर अचानक तेज गरज के साथ बिजली गिरी, जिससे चारों बकरियां चपेट में आ गईं। मृत हो गई    
प्राप्त जानकारी के अनुसार बकरियों के मालिक  टिल्लू पुत्र जगराम जिनकी तीन बकरी मृत हुई व राजेश पुत्र धर्मजीत जिनकी एक बकरी मृत हुई है। दोनों लोग कुसेपुरा गाँव के  निवासी है। 
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल गौरव कुमार  तोमर  मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली एवं परिवार जनो को देवीय आपदा सें हुई घटना का शासन प्रशासन सें उचित मुआवजा  दिलाने का अस्वासन दिया

Post a Comment

Previous Post Next Post