सीएचसी रामपुरा में विधायक ने किया जन औषधि केंद्र का उद्घाटन


रामपुरा(जालौन)।  सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री जन औषधि आयोजित के अंतर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रामपुरा में माधौगढ. क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन ने अपने हाथो से फीता काटकर जन औषधि केंद्र का उद्धघाटन किया।  इस कार्यक्रम में उपस्थिति विधायक प्रतिनिधि महेश सिंह राजावत ने विधायक मूलचंद निरंजन के कार्यकाल में भाजपा से सम्बंधित सभी योजनाओं के बारे में मौजूद लोगों को विस्तार  से जानकारी देते हुए बताया जैसे की  सड़क की सुविधाये मिल रही है, अस्पताल में मरीजों के लिये बेहतर सुविधाये , आयुष्मान कार्ड द्वारा सरकार के 5 लाख तक का फ्री इलाज के बारे में भी बिस्तार पूर्वक बताया,!

 इस कार्यक्रम में विधायक मूलचंद निरंजन ने  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दी गई सभी सुविधाओ पर प्रकाश डाला, तथा चिकित्सा अधीक्षक प्रदीप कुमार राजपूत ने  प्रधानमंत्री जन औषधि योजना पर जनकारी देते हुए बताया कि सरकार ने इस योजना को चलाकर बहुत ही अच्छा काम किया है, क्यों कि गरीब व्यक्ति को प्राइवेट मेडिकलो पर  दबाई लेने में अधिक पैसे देने पड़ते थे बो अब जन औषधि केंद्र पर कम दामों में सही सुविधा से ले सकेंगे। इस अवसर पर विधायक ने मां के नाम एक पेड़ का पौधा रोपित  किया!
कार्यक्रम के उक्त मौके पर माधौगढ. क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन,  प्रतिनिधि महेश सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार राजपूत, माधौगढ. ब्लॉक प्रमुख मोहित कुमार,    भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष प्रजापति,मिठ्ठू चिरवारिया , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल सेंगर,  वोवी सोनी, अजय पुरवार, कमलेश पाठक, बनवारी सोनी, वृमप्रकाश  कढ़ोरे,  हरेंद्र सिंह चंदेल, स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा  समस्त स्टाप,  तथा  पत्रकार बंदु उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post