किशोरी से छेड़छाड के आरोपी को जेल भेजा


जालौन। बाबा को खेत पर पानी देने जा रही किशोरी को गांव के दो युवकों द्वारा जबरन पकड़कर भूसाघर तक खींच लेक जाने एवं विरोध करने पर किशोरी का कुर्ता फाड़ने के मामले में पुलिस ने आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। 
      कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को बताया था कि 10 जून को उनकी 14 वर्षीय बेटी खेत में काम कर रहे बाबा को मंगलवार की दोपहर पानी देने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में बैठे गांव के ही संदीप व निखिल ने रास्ते में बने भूसाघर के पास उसे रोक लिया। दोनों उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे भूसाघर तक खींच ले गए और उसका गला पकड़कर जमीन पर गिराने का प्रयास किया। जब बेटी ने विरोध किया तो उन्होंने उसका कुर्ता फाड़ दिया। बेटी की चीख सुनकर गांव के लोग आ गए और युवकों को ललकार तो वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। उक्त मामले में पुलिस को सूचना मिली कि दोनों युवक कहीं बाहर भागने की फिराक में गांव के बाहर खड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
फोटो परिचय- पुलिस हिरासे में आरोपी

Post a Comment

Previous Post Next Post