0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जालौन जिले के भी यूपी बोर्ड टॉपर्स को किया सम्मानित,
उरई(जालौन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन के सभागार में यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के टॉप विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर का सजीव प्रसारण जनपद जालौन के विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, कालपी विधायक प्रतिनिधि आशुतोष चतुर्वेदी, अशोक राठौर, विभिन्न विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं ने देखा व सुना मुख्यमंत्री के उद्देश्य उद्बोधन से प्रेरणा मिली।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाई स्कूल परीक्षा में यूपी मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले जालौन जनपद के होनहार छात्र यश प्रताप सिंह भदौरिया (प्रथम स्थान), सिमरन गुप्ता (तृतीय स्थान), शिवानी देवी (छठवां स्थान) तथा रिया (दसवां स्थान) को एक-एक लाख रुपये की सम्मान राशि, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। ये सभी छात्र-छात्राएं स्व. श्रीमती रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी से हैं।
इसके साथ ही जालौन जनपद स्तर पर हाई स्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में शेखर आजाद (पांचवां), साक्षी तिवारी (छठवां), दीक्षा प्रजापति (सातवां), पुनीत यादव (आठवां), हर्षित राज (नवां), आस्था तिवारी और हितांशी (संयुक्त रूप से दसवें स्थान) को भी सदर विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा 21-21 हजार रुपये की चेक, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद जालौन के टॉपर्स में कल्पना तिवारी (प्रथम), स्वीटी गौतम (द्वितीय), प्रियांशी कुमारी (तृतीय), नेहा (चतुर्थ), रीशु सिंह (पांचवां), अनुज कुमार (छठवां), गायत्री (सातवां), शावे आसरा (आठवां), तान्या कुमारी (नवां) और चेतन (दसवां स्थान) शामिल हैं। इन सभी विद्यार्थियों को भी 21 हजार रुपये की चेक राशि, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए।
उरई(जालौन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन के सभागार में यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के टॉप विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर का सजीव प्रसारण जनपद जालौन के विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, कालपी विधायक प्रतिनिधि आशुतोष चतुर्वेदी, अशोक राठौर, विभिन्न विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं ने देखा व सुना मुख्यमंत्री के उद्देश्य उद्बोधन से प्रेरणा मिली।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाई स्कूल परीक्षा में यूपी मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले जालौन जनपद के होनहार छात्र यश प्रताप सिंह भदौरिया (प्रथम स्थान), सिमरन गुप्ता (तृतीय स्थान), शिवानी देवी (छठवां स्थान) तथा रिया (दसवां स्थान) को एक-एक लाख रुपये की सम्मान राशि, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। ये सभी छात्र-छात्राएं स्व. श्रीमती रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी से हैं।
इसके साथ ही जालौन जनपद स्तर पर हाई स्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में शेखर आजाद (पांचवां), साक्षी तिवारी (छठवां), दीक्षा प्रजापति (सातवां), पुनीत यादव (आठवां), हर्षित राज (नवां), आस्था तिवारी और हितांशी (संयुक्त रूप से दसवें स्थान) को भी सदर विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा 21-21 हजार रुपये की चेक, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद जालौन के टॉपर्स में कल्पना तिवारी (प्रथम), स्वीटी गौतम (द्वितीय), प्रियांशी कुमारी (तृतीय), नेहा (चतुर्थ), रीशु सिंह (पांचवां), अनुज कुमार (छठवां), गायत्री (सातवां), शावे आसरा (आठवां), तान्या कुमारी (नवां) और चेतन (दसवां स्थान) शामिल हैं। इन सभी विद्यार्थियों को भी 21 हजार रुपये की चेक राशि, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए।
Post a Comment