कालपी(जालौन)। गुरुवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पीएचसी का घूम-घूमकर जायजा लिया। तथा गर्मी से पीड़ित रोगियों का तत्परता से उपचार करने के लिये डॉक्टरों तथा कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
जिला प्रशासन के निर्देश पर दोपहर को अचानक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औचक के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ विकास कुमार के साथ परिसर की हकीकत परखी।भीषण गर्मी को देखते हुए ओपीडी में मरीजों के हालचाल को जाना व रोगियों को बेहतर उपचार सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रसवोत्तर केंद्र का हाल जाना।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि उपचार के लिए मरीजो को परेशान नही किया जाये। उन्होंने दवाइयों के स्टाक तथा रखरखाव की स्थिति को देखा। एसडीएम ने औषधि भंडारण कक्ष तथा औषधि वितरण कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि गर्मी की मौसम की वजह से दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रहना चाहिए। उपजिलाधिकारी ने शौचालय बाथरूम आदि स्थानों का निरीक्षण कर जिम्मेदार लोगों को निर्देश दिए कि परिसर में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए।चिकित्सा अधीक्षक डॉ विकास कुमार,चिकित्साधिकारी डॉक्टर विनोद कुमार, फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार, डीसीएम अनिल आदि जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों एसडीएम ने सीएचसी में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली।
फोटो - बाबई पीएचसी का निरीक्षण करते एसडीएम
Post a Comment