कोंच(जालौन)। उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने दिन शुक्रवार को सला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया। जहां पर लैब में जल की गुणबत्ता को जांचा गया व सीडब्ल्यू आर व ओएचटी का निरीक्षण कर कमिशनिंग किये गए सभी गांव में जलापूर्ति एवं हर घर जल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए एवं सला गांव में जल आपूर्ति की जांच की गई।
फोटो परिचय- निरीक्षण करते एसडीएम
Post a Comment