कालपी बस स्टैंड पर आपे चालकों ने सड़क पर लगा रखा जाम


--यातायात पुलिस बनी रहती है मूकदर्शक
उरई(जालौन)। जिला मुख्यालय उरई के कालपी बस स्टैंड पर आपे चालकों द्वारा सड़क जाम लगाये जाने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है वहां मौजूद यातायात ब्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे तैनात पुलिस कर्मी व होमगार्ड मूकदर्शक बने जाम को देखते रहते है।   

बताते चले कि जिला मुख्यालय उरई कालपी बस स्टैंड से अवैध आपे आटो का संचालन कालपी, आटा, इटौरा सहित अन्य जगहों के लिए अवैध रूप से सवारियां भर ले जाने का काम किया जा रहा है जिसकी बजह से कालपी बस स्टैंड की मुख्य सड़क पर दर्जनों की संख्या में आपे खड़ी होने की बजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। जबकि इसी ठीक सामने जनपद न्यायाधीश का आवास तथा कुछ आगे जनपद न्यायालय भी है। यहां की यातायात ब्यवस्था को सुदृढ बनाये जाने और जाम से निजात दिलाये जाने के लिए यातायात सिपाहियों की भी तैनाती की गयी है इसके बाद भी यातायात कर्मी मूकदर्शक बने आपे चालकों द्वारा लगाये गये जाम हटवाने की जहमत तक उठाते हुए नहीं देखे जाते है।
फोटो परिचय- उरई में कालपी बस स्टैंड पर जाम लगाये आपे चालक

Post a Comment

Previous Post Next Post