नदी में नहाने का युवक की डूबने से मौत


कालपी(जालौन)। यमुना नदी में नहाने गए एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों व पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल तथा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  नगर के मोहल्ला दमदमा निवासी फहीम पुत्र मोहम्मद अंसारी ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 14 5 2023 को मेरा 20 वर्षीय बेटा मुकीम लगभग 4 घर से निकल गया था जो देर रात तक नहीं आया तो इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मछली पकड़ रहे कुछ लोगों ने बताया कि देर शाम लगभग साढ़े 7 उन्होंने फहीम को यमुना नदी में नहाते हुए देखा था जो नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। इसकी सूचना परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गुरुवार को सुबह 9 कड़ी मशक्कत के बाद बॉडी निकली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही तीन भाइयों में फहीम सबसे छोटा था तथा मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
फोटो परिचय- फहीम का फाइल चित्र

Post a Comment

Previous Post Next Post