0 गौशाला हेतु सचिवों को दिए कड़े निर्देश गौशाला में व्यवस्था रखें दुरुस्त सहायक विकास अधिकारी भारत सिंह
(राकेश कुमार)
रामपुरा( जालौन ):- विकास खंड रामपुरा परिसर में सचिव और तकनिकी सहायकों के साथ बैठक कर सहायक विकास अधिकारी भारत सिंह ने गर्मी के मौसम को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
साप्ताहिक बैठक में सहायक विकास अधिकारी ने सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए ग्राम पंचायतों में पेयजल व्यवस्था को समय रहते दुरुस्त करें। जिन ग्रामो में हैंडपंप खराब हुए हैं उनको तत्काल प्रभाव से सही कराये तथा सहायक विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है विकासखंड रामपुरा की ग्राम पंचायत में 3126 हेडपंप लगे हैं जिसमें 3045 चालू है 69 बंद पड़े हैं जिन्हें अति शीघ्र मरम्मत करवाने के निर्देश दिए हैं और जो चालू हालत में बो जिस दिन हैंडपंप खराब हो उसी दिन उसको सही कराया जाये। गाँवो में पीने के पानी की समस्या उत्पन्न न हो पाए। जिन ग्राम पंचयतो मे गौशाला बनी है मौसम रुख को देखते हुए गौशालायो मे पानी की व्यवस्था तिरपाल सेट, छाया दार टीन सेट की उचित व्यवस्था अति शीघ्र की जाय। जिन ग्राम पंचायत में बनी हुई अस्थाई एवं स्थाई गौशालाओं में कार्य के प्रति किसी भी प्रकार की हिला हावाली बर्दाश नहीं की जायगी। जिन ग्राम पंचयतो मे जो भी तालाब बने हो चाहे बो अमृत तालाब हो या साधारण तालाब सभी ग्राम पंचायतो के तालाबों मे पानी भरपूर मात्रा में भरवाया जाय।
जिससे गर्मी के मौसम में जीव- जंतु, पशु - पक्षी को पीने के पानी की कोई दिक्कत न हो। सहायक विकास अधिकारी भारत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि विकास खंड के अंतर्गत 136 तालाब बने हुए हैं। जिनमे 72 तालाब पानी से भरे जा चुके है। 65 तालाबो को जल्द भरने के निर्देश दिये हैं। जीरो प्रॉपर्टी की सूची सचिवों को व्हाट्सएप नंबर पर उपलब्ध करा दी गई है सचिवों को निर्देशित किया गया है निर्देशित किया गया है सूची का सत्यापन 1 सप्ताह के अंदर कर उपलब्ध करा दें जिससे कोई लाभार्थी आवास पेंशन जैसी योजना से वंचित न रह पाए सामाजिक शौचालय आर आर सी सेंटर व्यक्तिगत शौचालय ओ एस आर खाता जल संचयन डीप बेल सूर्य घर योजना में प्रधानों के कनेक्शन कराने वर्ष 2024 25 की उपभोक्ता प्रमाण पत्र शीघ्र उपलब्ध कराने और बाढ़ के संबंध में भी अन्य योजना ऑन की समीक्षा बैठक की गई जिस सचिव ने अभी तक वृद्धा विधवा विकलांग सत्यापन सूची जमा नहीं कि वह सत्यापन कर एक सप्ताह के अंदर तत्काल जमा करना सुनिश्चित करें किसी भी सचिव द्वारा आदेशो के उलंघन पर कार्यवाही निश्चित है।
साप्ताहिक बैठक मे सहायक विकास अधिकारी भारत सिंह सहायक समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार गौतम ग्राम विकास अधिकारी राममोहन, ग्राम विकास अधिकारी रामवरण सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार सविता ग्राम पंचायत अधिकारी संजीव कुमार ग्राम विकास अधिकारी उदय नारायण दोहरे ग्राम पंचायत अधिकारी रत्नेश कुमार, तकनीकी सहायकों में वरिष्ठ तकनीकी सहायक जलील बक्श सिद्धि आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
Post a Comment