राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भट्टी में तप कर सोना बने थे श्यामजी--राकेशजैन


 0पद चिन्ह बनाने वाला ही जग में पूजा जाता है, रवींद्र शुक्ला
उरई(जालौन)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भट्टी में तपकर सोना बने थे श्याम जी 
यह बात पर्यावरण समिति के राष्ट्रीय सह संयोजक राकेश जैन ने कहीं वह मुख्य अतिथि के नाते आज गहोई वैश्प धर्मशाला उरई सभागार में आयोजित जनसंघ एवं भाजपा के जिले के शीर्ष नेता पूर्व विधायक श्यामसुंदर गुप्त श्याम जी के मूर्ति अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। 

उन्होंने कहा कि श्यामजी ने जनसंघ और भाजपा को पूरे बुंदेलखंड में संगठन सुदृढकरने का काम किया। उन्होंने कहा कि उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए उन्होंने पर्यावरण के राष्ट्रीय सहसंयोजक के नाते लोगों को पेड़ लगाने जल संचयन और पॉलिथीन का उपयोग न करने की सलाह दी। उत्तर प्रदेश के पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्य समिति के अध्यक्ष रवींद्र शुक्ला ने कहा कि आज जिस तरह से भारतीय सेनाने ऑपरेशन सिंदूर चला कर आतंकवादियों के अड्डों नेस्तनाबूद करने का सिलसिला शुरू किया है इसकी जितनी भी तारीफ की काम की जाए कम है। इस पर सभागार में बैठे लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा पाकिस्तान बनाने वाला ही जग में पूजा जाता है। श्री शुक्ल ने कहा कि भारतीय सीमा रेखा में रहते हुए भारतीय साओ ने जिस तरह से खासतौर से एयरफोर्स ने जिस तरह अभूतपुरुष कारण कौशल दिखाया है वह वर्षों तक याद किया जाएगा। उन्होंने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक चरित्र निर्माण का कारखाना है उन्होंने अपने पिता तुल्य प्रचारक रहे स्वर्गीय ठाकुर संकटा प्रसाद सिंह की का स्मरण करते हुए कहा वे ही उन्हें संघ में ले उन्होंने उनकी शिक्षा दीक्षा का इंतजाम किया उन्होंने ही उन्हें स्वयंसेवक बनाया आज जो कुछ भी है उनके दिए संस्कारों की वजह सेहै। उन्होंने कहा इसी तरह श्याम जी भी संघ के चरित्र निर्माण कारखाने से निकले एक स्वयंसेवक थे जिन्होंने जनसंघ और भाजपा को बुंदेलखंड में मजबूत करने का काम किया। कोई ऐसी जनप्रतिनिधि रहे जिन्होंने अपने लिए कभी कुछ नहीं चाहा। उन्होंने कहा कि इतिहास से हमेशा सीखना चाहिए अगर आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के खिलाफ पहली बार नहीं हारने के बाद दया भाव ना दिखाया गया होता। तो भारत का इतिहास आज दूसरा होता। उन्होंने जनसंख्या के दबाव को तरह-तरह के उदाहरण देकर बताते हुए कहा की आने वाली पीढ़ी के नौजवान यदि देश की भलाई चाहते हैं तो उन्हें कम से कम तीन बच्चे पैदा करना चाहिए वरना आने वाला समय खराब होगा। उन्होंने कहा वह मुसलमान जो देशभक्त है वह हमारे अपने हैं। विशेष चाहती थी गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने अपने महान नेता बताते हुए कहा उनके विचारों पर चलना चाहिए इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने श्याम जी को एक सिद्धांत तो आदि और कर्मठ नेता बताया। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने नगर के किसी चौराहे पर ऋदेय श्याम जी गुप्त व बुंदेलखंड क्षेत्र में भाजपा का लोकप्रिय नेता बाबूराम दादा की लगाने की बात कही। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित पूर्व विधायक पूर्व विधायक कालपी नरेंद्र सिंह जादौन  पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा, जेडीसी बैंक के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह मन्नू ,मंत्री प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बालक दास पाल तथा गौ सेवा आयोग के सदस्य राजेश सिंह गहोई समाज के अध्यक्ष भूपेंद्र कंथारिया ने भी विचार व्यक्त किया मंत्री सुरेश मिसुरिया राजूके ने अतिथियों का स्वागत किया ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दिलीप सेठ ने किया इसके पूर्व सभी अतिथियों ने गहोई धर्मशाला के सामने स्थित जनसंघ और भाजपा के जिले के सर्वमान्य नेता व पूर्व विधायक रहे श्याम सुंदर गुप्ता श्याम जी की प्रतिमा का अनावरण किया।कार्यक्रम के पूर्व राधारमण मंदिर का तीसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया ।सुंदरकांड के उपरांत गहोई समाज की 85 वर्ष आयु की वरिष्ठ नागरिक महिला सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अमित कुरेले लालू सुनील महतेले विवेक नागरिया इंजी. रामकुमार कनकने अनिल सेठ बृजमोहन मामा संतोष मलथुआ नरेंद्र कनकने राजकुमार अनूप वंटी विजय सेठ पंकज कसाव मनोज बिस्वारी राहुल हरकोती प्रमोद लोहारी रविकांत सहित आकाश गहोई महिला मंडल से वंदना पहारिया अनीता मंजू नीलम स्वर्णलता सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।
फोटो परिचय- उद्घाटन करती भाजपा जिलाध्यक्ष व अन्य 

Post a Comment

Previous Post Next Post