0 अपर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनता की समस्यायें
(राकेश कुमार)
रामपुराजालौन)। माधौगढ़ मैं अपर जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार की अध्यक्षता में हुआ तहसील दिवस संपन्न हुआ तहसील दिवस में आई 49 शिकायते जिसमें तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण, कर दिया गया!
माधौगण जालौन, माधौगण तहसील में अपर जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार एवं जालौन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ तहसील दिवस में 49 शिकायत आई इनमें राजस्व विभाग से 17 पुलिस विभाग से 15 विकास विभाग से 6 संयुक्त तीन और अन्य विभागों से आठ शिकायत दर्ज की गई जिसमें मौके पर तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया और अन्य शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उनका भी जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए कहा गया तहसील दिवस के अवसर पर जिला अपर मजिस्ट्रेट संजय कुमार जालौन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार उप जिला अधिकारी मनोज कुमार, क्षेत्राधिकारी राम सिंह यादव, खंड विकास अधिकारी कोतवाल ब्रजेश बहादुर सिंह रामपुरा थाना अध्यक्ष एवं राजस्व से संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
फोटो परिचय- समाधान दिवस में जन शिकायतें सुनते अधिकारी
Post a Comment