जालौन। लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम सालाबाद के सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी व अधूरे सम्पर्क मार्ग के निर्माण को लेकर ग्रामीण में नाराजगी है। नाराज ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंप कर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है।
बंगरा मार्ग से ग्राम सालाबाद तक लगभग 1400 मीटर लम्बा सम्पर्क मार्ग है।4 वर्ष पूर्व सम्पर्क मार्ग की मरम्मत करायी गयी थी। मरम्मत होने के बाद भी सम्पर्क मार्ग खराब हो गया है। उखड़ चुके सम्पर्क मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा कराया जा रहा है। 8-10 दिन पूर्व ठेकेदार ने गांव में पहुंच कर गिट्टी आदि डलवाना शुरू कर दिया है। जब ग्रामीणों को पता चला कि 1400 मीटर की जगह सिर्फ 1100 मीटिंग सम्पर्क मार्ग का ही निर्माण कराया जा रहा है। अधूरे सम्पर्क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा ।पूरे सम्पर्क न बनने से नाराज ग्रामीणों में मानक विहीन निर्माण ने नाराजगी को और बढ़ा दिया। नाराज ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी विनय मोर्य सौप कर मुख्यमंत्री से गांव तक जाने वाले सम्पूर्ण 1400 मीटर सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराने व घटिया निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से कहा कि जब उन लोगों ने ठेकेदार द्वारा कराये जा रहे घटिया निर्माण का विरोध किया तो ठेकेदार सचिन सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता से बात कर समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर अजीत ठाकुर, राजवर्धन चौहान, आयुष राजावत, गोपालजी बादल, अमन प्रजापति, रामकिशोर पटेल, रामलखन सिहं परिहार, अशोक पटेल, शिवनारायण जाटव आदि लोगों ने हस्ताक्षर किये थे।
Post a Comment