समाधान दिवस में चार मामले प्रस्तुत, दो का मौके पर हुआ निस्तारण


कालपी(जालौन)। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 4 मामले प्रस्तुत किए गए। जिसमें दो मामलों को मौके पर निस्तारण कर दिये गये। जबकि दो मामलों को निपटाने के लिए राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीमें मौके पर भेजी गई है।
शनिवार को कोतवाली परिसर में पुलिस तथा राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में राजस्व सम्बन्धित मामलो को लेकर शिकायते प्रस्तुत की गई है। मुस्ताक पुत्र इब्राहिम निवासी बिरौली ने शिकायत दर्ज कराई है कि मौजा सुरौला के पट्टे की जमीन में विपक्षी कब्जे से खाली कराया जाए। कारेलाल निवासी रामेड़ी हमीरपुर ने दामाद के खिलाफ शिकायती पत्र प्रस्तुत किया। राजू पाठक निवासी मोहल्ला कागजीपुरा ने शिकायत प्रस्तुत की है कि मोहल्ला इंदिरा नगर में एक गृह स्वामी नगर पालिका की जमीन तथा नाली में अनाधिकृत कब्जा किए हुए है।जसवंत सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी मोहल्ला हरीगंज कालपी ने शिकायती पत्र देकर के मौजा लंगरपुर की जमीन की पैमाइश करने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि समाधान दिवस में प्रस्तुत चार शिकायतों में से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है अन्य दो मामलों को निपटने के लिए राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। इस मौके पर नगर पालिका परिषद निर्माण लिपिक सरफराज खान,उपनिरीक्षक उपेंद्र कुमार शुक्ला, सदर लेखपाल जितेंद्र सिंह, आकाश सैनी, अभिषेक यादव, विभा, राघवेन्द्र निरंजन, प्रशांत गौतम, हरगोविंद, मोनू, रवि कुमार संजय के अलावा राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने थाना दिवस में प्रस्तुत शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की 1 जनवरी 2025 से अब तक 30 शिकायत प्रस्तुत की गई है। जिसमें समस्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया है।
फोटो परिचय- समस्याओं को सुनते अधिकारी

Post a Comment

Previous Post Next Post