महाबोधि महाबिहार के आसपास के परिसर में विधर्मियों का तांडव रोकें- नाथूराम बौद्ध


0 बुद्धिस्ट इंटर नेशनल नेटवर्क के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
उरई(जालौन)। बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के जिलाध्यक्ष एवं संयोजक नाथूराम बौद्ध के नेतृत्व में आर. पी. कुशवाहा, डा. हरिओम कुशवाहा, रामबाबू चौधरी जिला महासचिव, धर्मेंद्र कुमार, भूपसिंह यादव मंडल अध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार, भरत कुमार लुटेरे, गुलशन महिला अध्यक्ष, आशाराम चौधरी, हल्के सिंह जिला उपाध्यक्ष, संतराम श्रीवास, एल. आर. अटल सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि संगठन की ओर से 03 मार्च से 01 जुलाई तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।
इस दौरान बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के जिलाध्यक्ष एवं संयोजक नाथूराम बौद्ध बताया कि महाबोधि महाबिहार के आसपास के परिसर में विधर्मी लोग बडे़ पैमाने पर लाउडस्पीकर लगाकर माहौल को जानबूझकर खराब कर रहे है उनके इस तांडव का संज्ञान में लिया जाये।इसके साथ ही राष्ट्रपति को भेंट गये ज्ञापन में अन्य समस्याओं को भी शामिल किया गया है।
फोटो परिचय- ज्ञापन देने जाते बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के कार्यकर्ता

Post a Comment

Previous Post Next Post