सांसद चंन्द्रशेखर आजाद पर हमले के विरोध में आसपा का जोरदार प्रदर्शन


0 जिलाध्यक्ष ने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन
0 अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समाज पर किये जा रहे अत्याचार पर जताया विरोध
उरई (जालौन)। उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समाज पर किये जा रहे अन्याय के अलावा मथुरा में सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले हमले के विरोध में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिलाध्यक्ष नीरज गौतम के नेतृत्व में कुलदीप कुलकर्णी, आकाश गौतम मीडिया प्रभारी, अतुल गौतम, प्रदीप कुमार, कमलेश सागर, महेंद्र कुमार प्रधान, अखण्ड प्रताप सिंह, मानसिंह, महेन्द्र कुमार, आशीष चौधरी सहित दर्जनों की संख्या में संगठन के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि वर्तमान प्रदेश की भाजपा सरकार में हर दिन किसी न किसी जनपद में सामंतवादी मानसिकता एवं जातिवादी मानसिकता से ग्रसित आसामाजिक लोगों के द्वारा एक के बाद एक अनेकों घटनाएं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक समाज के गरीब एवं कमजोर लोगों पर जानलेवा मारपीट, हत्या, बालात्कार तथा उत्पीड़न की घटनाएं हो रही है।

इसके बाद भी भाजपा सरकार इन लोगों पर होने वाली घटनाओं को रोक नहीं पा रही है।उन्होंने बताया कि ताबड़तोड़ घटनाओं से पूरा मथुरा  जनपद एवं प्रदेश के गरीब व कमजोर लोगों में भय ब्याप्त है। यह भी बताया कि 28 फरवरी को भीम आर्मी के चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो तीनों घटना स्थलों पर गये इस दौरान उनके काफिले पर सुनियोजित ढंग हमला बोला गया है। इसी प्रकार ग्राम सिलउवा में कुछ दिन पूर्व हुई प्रधानाचार्य विद्याराम आजाद की निर्मम हत्याकांड का अभी तक सही खुलासा पुलिस नहीं कर पायी है।
फोटो परिचय- धरना प्रदर्शन करते आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता

Post a Comment

Previous Post Next Post