✅️ वरिष्ठ शिक्षक रामावतार गौतम जिला अध्यक्ष एवं भगवती शरण रजक जिला महामंत्री मनोनीत
उरई(जालौन)। एससी एसटी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद इकाई जालौन की बैठक कल्याणकारी पंचशील बुद्ध विहार में पूज्य भंते शिखानंद जी के सानिध्य में त्रिशरण पंचशील से प्रारंभ हुई कार्यकारिणी गठन बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र कुमार गौतम ने की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश संयोजक राधेश्याम एवं मुख्य वक्ता प्रदेश संयोजक सुंदर सिंह शास्त्री श्सुगतश् की उपस्थिति में खुली बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।
’वरिष्ठ शिक्षक राम अवतार गौतम को जिला अध्यक्ष’ एवं भगवती शरण रजक को जिला महामंत्री बनाया गया है मनोज कुमार कोषाध्यक्ष एवं मानवेंद्र सिंह चौधरी जिला सचिव मनोनीत किए गए हैं भूरी देवी अहिरवार,गोमती देवी अहिरवार एवं रीना चौधरी को महिला उपाध्यक्ष बनाया गया है के.के.वर्मा संगठन मंत्री एवं पवन कुमार वर्मा को संयुक्त मंत्री बनाया गया है।सुधाकर राव गौतम को संयोजक माध्यमिक शिक्षा मनोनीत किया गया है इसके साथ ही अन्य पदों पर बैठक आयोजित कर कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक राधेश्याम जी सुंदर सिंह शास्त्री जी ने कहा की वेलफेयर एसोसिएशन एससी एसटी शिक्षकों के हक अधिकार एवं उनके मान सम्मान हेतु संघर्षरत है उन्होंने कहा कि संगठन पूरी पारदर्शक एवं संवैधानिक प्रावधानों के आधार पर आगे बढ़ रहा है।
बैठक में निवर्तमान कार्यकारिणी के पूर्व जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार दोहरे, पूर्व मंडल महामंत्री मिस्टर सिंह बैठक संयोजक देवेंद्र कुमार सिरोलिया, रामकुमार गौतम, पुनीत भारती, महेंद्र कुमार, महेंद्र पाल सिंह, अमर सिंह दोहरे, बृजेश गौतम, मानसिंह दोहर,े वीरेंद्र बौद्ध सहित एक सैकड़ा के लगभग शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे संचालन के के शिरोमणि ने किया। आभार राकेश कुमार ने व्यक्त किया।
बैठक में शैलेंद्र कुमार, वीरेंद्र त्यागी, छत्रपाल अहिरवार,विजय सिंह, मनोज कुमार, संजय कुमार दिवाकर, रंजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार भारती, अजय कुमार, शिवपाल सिंह, प्रदीप दोहरे, अजय कुमार दिवाकर, मलखान सिंह, दीपक कुमार, अनिल कुमार, देवेंद्र कुमार धर्मपुर, देवेंद्र कुमार सिहारी, हरिमोहन, गजेंद्र गौतम, जितेंद्र बाबू, ज्ञान कुमार, पंकज कुमार, एआरपी डॉ अवधेश कुमार, एआरपी भानु प्रताप सिंह कुसमरा, अभिषेक वर्मा, पवन वमार्, राजेंद्र सिंह, नरेश चंद्र, लोकेश कुमार, रविंद्र कुमार, कुलदीप कुमार आदि सहित एक सैकड़ा शिक्षक शिक्षकों उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- नव मनोनीत रामअवतार गौतम,जिलाअध्यक्ष’ एवं भगवती शरण रजक जिला महामंत्री
Post a Comment