दुग्ध उत्पादन बढ़ाने क़े लिए प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है- राजेश सेंगर


उरई(जालौन )। उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग क़े सदस्य राजेश सिंह सेंगर ने लोक निर्माण विभाग क़े निरीक्षण गृह में पत्रकार वार्ता क़े दौरान कहा कि प्रदेश सरकार गौ वंसो क़ो लेकर गंभीर है । जिसके चलते आज जिले में 33000 हजार गौ वंसो क़ो जिले की गौशालाओ में संरक्षित है।

गौ सेवा आयोग क़े सदस्य ने बताया कि प्रदेश सरकार गौ वंसो क़ो अच्छे नसल क़े गौ प्रजाति क़ो बढ़ावा दें रही है। साथ हीं जिन गौ पलकों क़ो दुधारू गाय क़ो मुफ्त दें रहीं है। साथ हीं 1500 रु भरण पोषण क़े नाम पर भी दें रहीं है।
साथ हीं बताया कि सरकार खाद और केमिकल युक्त खेती क़ो पूरी तरह से खत्म करने क़ो प्रयासरत है सरकार का मानना है की आने वाली पीढ़ी क़ो जहर युक्त अनाज क़ो खाने से मुक्ति मिलेगी और केंसत बीपी और हार्ड जैसी बीमारियों से निजात मिलेगी साथ हीं कहा की जीने क़े लिए मनुष्य क़ो ज़ब जैविक खेती पर आधारित अनाज खाने क़ो मिलेगा  तो हर आदमी स्वस्थ रहेगा।
उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पादन क़ो ध्यान में रखते हुऐ अभी झाँसी क़े प्लांट क़ो तैयार किया जा रहा है उसके बाद जालौन क़े उरई में इस्थापित पराग डेयरी क़ो भी चालू कराया जायेगा। वही इसके बाद उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं क़े बारे में भी जानकारी।
फोटो परिचय- वार्ता करते गौ सेवा आयोग क़े सदस्य राजेश सिंह सेंगर

Post a Comment

Previous Post Next Post