वोकेशनल शिक्षा के माध्यम से अपने देश का नाम रोशन करें प्रशिक्षार्थी- विजय चौधरी


उरई(जालौन)। आज नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई (जालौन) में वृहद रोजगार मेले का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष उरई प्रतिनिधि विजय चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उदबोधन करते हुये विजय चौधरी ने प्रशिक्षार्थियों को स्किल एवं अप्रेन्टिसशिप के बारे में गूढ़ बातों से अवगत कराया। 

चीन का उदाहरण देते हुये अभ्यर्थियों को अपनी स्किल का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को शिक्षा का महत्व बतलाते हुये कहा कि आप लोग इस संस्थान से वोकेशनल शिक्षा के माध्यम से अपने देश का नाम रोशन कर सकते है। उन्होंने जनपद जालौन में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उरई, कालपी एवं माधौगढ़ मे अध्ययनरत प्रशिक्षार्थियों को स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत टेबलेट वितरित किये गये। टेबलेट वितरण करते हुये उन्होंने छात्रों को इसके सदुपयोग करने हेतु आश्वासित किया। रोजगार मेले में लगभग 150 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 112 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।कार्यक्रम के अन्त में नोडल प्रधानाचार्या द्वारा मुख्य अतिथि विजय चौधरी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद उरई प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया।
फोटो परिचय- प्रशिक्षार्थियों को टेबलेट बांटतेे विजय चौधरी  

Post a Comment

Previous Post Next Post